पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की सेलेक्शन पॉलिसी हाल के दिनों में काफी सवालों के घेरे में रही है। कई तरह के आरोप भी लगे हैं। इस क्रम में तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने कहा है कि चयन नीति को बदलने की जरूरत है। वहाब काफी समय से टीम में नहीं हैं और उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि सेलेक्शन पॉलिसी में बदलाव करने की जरूरत है।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए वहाब ने कहा है कि मुझे लगता है कि जो कुछ बदला जाना चाहिए वह यह है कि एक खिलाड़ी को सिर्फ एक या दो मैचों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। हमारे साथ ही नहीं किसी के साथ भी। पाकिस्तान में यह नॉर्म रहा है कि किसी भी खिलाड़ी का चयन एक या दो प्रदर्शनों के आधार पर किया जाता है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के पिछले प्रदर्शन और कड़ी मेहनत को ध्यान में रखा जाना चाहिए। हर व्यक्ति के अच्छे और बुरे दिन आते हैं। एक खिलाड़ी तब बेहतर प्रदर्शन दे सकता है जब उसका अच्छे और बुरे दोनों समय में साथ दिया जाए। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे निश्चित रूप से सुधारने की जरूरत है। उम्मीद है, यह समय के साथ बेहतर होगा।
टीम से बाहर होने को लेकर वहाब रियाज का बयान
तेज गेंदबाज रियाज ने कहा कि उन्होंने टीम से बाहर होने के बाद मुख्य चयनकर्ता से बात की लेकिन बातचीत ज्यादा फायदेमंद नहीं होने की तरफ संकेत दिया। फिर भी अनुभवी तेज गेंदबाज को आश्वस्त किया गया कि वह अभी भी सिस्टम का हिस्सा हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि रियाज फिर से हरी जर्सी पहनते हैं या नहीं। इस साल के अंत में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के साथ चयनकर्ता अनुभव को देखते हुए इस पेसर पर विचार कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने भी पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नेपोटिज्म की बात कही। मलिक ने कहा कि टीम में भी उसे ही चुना जाता है जिसे सिस्टम चाहता है और चयन उस आधार पर किया जाता है।