वनिंदू हसरंगा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, खास मामले में लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

New Zealand v Sri Lanka - 2nd T20
वनिंदू हसरंगा ने टी20 में पूरे किए 100 विकेट

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा ओवरऑल वो इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं।

Ad

श्रीलंका ने दांबुला में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 72 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 187/6 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 17 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वनिंदू हसरंगा ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

वनिंदू हसरंगा ने 63 मैचों में 100 विकेट पूरे किए

वहीं वनिंदू हसरंगा ने अपने इन दो विकेटों के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया। वो टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने 63वें टी20 मुकाबले में ये कारनामा किया। इस मामले में हसरंगा ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 76 मैचों में 100 विकेट लिए थे। इसके अलावा हसरंगा श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने।

ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान के नाम दर्ज है। राशिद खान ने सिर्फ 53 मैचों में ही अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे। ऐसे में वनिंदू हसरंगा अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कुल 11 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications