पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीजन (PSL 2023) जारी है लेकिन इस बार श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) का जलवा नहीं दिखेगा। श्रीलंकाई खिलाड़ी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 3 मार्च को रवाना होने से पहले छह मुकाबले खेलने थे लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं। श्रीलंका अपने खिलाड़ी को वर्कलोड को मैनेज करना चाहता है। हसारंगा के बाहर होने की पुष्टि फ्रेंचाइजी ने कर दी है और अब वो रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं।
हसारंगा को पीएसएल की शुरुआत में टीम से जुड़ना था और उनके जाने के बाद,अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद को जिम्मेदारी संभालनी थी। हालाँकि, हसारंगा की गैरमौजूदगी के कारण ग्लैडिएटर्स को कैस को पहले ही खिलाना पड़ा। हालांकि वे हसारंगा की रिप्लेसमेंट की खोज में हैं, क्योंकि लीग चरण में अभी भी उनके सात मुकाबले बाक़ी हैं।
एसएलसी के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि हसरंगा NOC नहीं मांगेंगे क्योंकि उनकी नेशनल सुपर लीग के साथ घरेलू प्रतिबद्धताएं हैं और न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं भी खेलनी हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल भी आ रहा है, जो पिछले साल उनकी सफलता और टूर्नामेंट में उनकी कमाई को देखते हुए प्राथिमिकता की लिस्ट में संभावित रूप में सबसे ऊपर होगा। ऐसे में राष्ट्रीय टीम, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलने की वजह से खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग को उतनी तवज्जो नहीं दी।
कुसल मेंडिस भी नहीं हैं उपलब्ध
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को लाहौर कलंदर्स ने जॉर्डन कॉक्स की रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था लेकिन वह भी अब उपलब्ध नहीं हैं। मेंडिस श्रीलंका की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और आधिकारिक तौर पर उस दौरे के लिए श्रीलंका की लाल और सफेद गेंद की तैयारियों का हिस्सा रहे हैं। हालाँकि, फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने के बावजूद उनका उपलब्ध न होना, साफ़ दर्शाता कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के साथ टकराव है। लाहौर ने मेंडिस की रिप्लेसमेंट के तौर पर शाई होप को शामिल कर लिया है।