वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) की तैयारियों में जुटी श्रीलंकाई टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक टीम के दिग्गज स्पिनर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) इंजरी की वजह से पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वनिंदू हसरंगा की मांसपेशियों में खिंचाव आया है और कहा ये जा रहा है कि अब वो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।
वनिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है। वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और ऐसे में भारत की टर्निंग पिचों पर वो काफी कारगर साबित हो सकते थे। उनके बाहर होने से श्रीलंकाई टीम को काफी नुकसान हुआ है।
वनिंदू हसरंगा को लंका प्रीमियर लीग के दौरान लगी थी चोट
हसरंगा को लंका प्रीमियर लीग के दौरान ही चोट लगी थी और इसी वजह से वो इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उनके एशिया कप में खेलने की उम्मीद थी लेकिन अपनी इसी चोट के चलते वो एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे और अब खबर आ रही है कि वो वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका के पास अभी वनिंदू हसरंगा का रिप्लेसमेंट तलाश करने के लिए चार दिन का समय बचा हुआ है। 28 सितंबर तक टीमों को अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में फेरबदल करने की इजाजत है। ऐसे में श्रीलंका को जल्द ही हसरंगा के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा।
वर्ल्ड कप में श्रीलंका को अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेलना है। अभी तक श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है और हसरंगा की इंजरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अब उन्हें जल्द ही हसरंगा का विकल्प तलाश करना होगा। श्रीलंका की टीम कई सारे प्लेयर्स की इंजरी से जूझ रही है।