भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से मैदान पर शानदार रहा है। टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूतों टीमों को हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में हराया। फिलहाल भारत में महिलाओं की सबसे बड़ी लीग विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) खेली जा रही है। इस लीग के बीच भारतीय महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने बताया कि वह इस सीजन के जरिए भारतीय महिला टीम को मजबूत करने के लिए खास प्लान बना रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में कमेंट्री के दौरान अमोल मजूमदार ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत बनाने के लिए 20-25 खिलाड़ियों का एक पूल बनाना चाहता हूं। पिछली सीरीज में चार तेज गेंदबाज खेलीं थी। मैं विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन से तेज गेंदबाजों का एक पूल बनाना चाहता हूं। अगर आप गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करते हैं तो इससे आपको बहुत फायदा मिलता है।’
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज के पहले भारतीय महिला टीम के हेड कोच का पद संभालने वाले अमोल ने एस सजना और सतीश शुभा की तारीफ करते हुए कहा, ‘एस सजना का छक्का आपको भारतीय क्रिकेट की गहराई का अंदाजा देता है।’
वहीं, सतीश शुभा को लेकर कहा, ‘मैंने एनसीए में एक मैच का आयोजन किया था। यह एक चार दिवसीय अभ्यास मैच था इस मैच में शुभा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 99 और 50 रन बनाए थे। वह बाएं हाथ की खिलाड़ी हैं और नंबर-3 पर अच्छी बल्लेबाजी करती हैं। नेट्स में देखने के बाद मैंने फैसला किया था उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करानी है। उस समय बहुत सारी खिलाड़ियों ने उन्हें नहीं देखा था।’
बता दें कि मौजूदा विमेंस प्रीमियर लीग में भारत की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस लीग में हर दिन नई प्रतिभा अपने प्रदर्शन से लोगों को आश्चर्यचकित कर रही हैं।