IPL 2022 जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान 

आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या  (PIC - iplt20.com)
आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (PIC - iplt20.com)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी टीम गुजरात टाइटंस (GT) को चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने अगले लक्ष्य का खुलासा किया है। हाल ही में भारतीय टीम में वापसी करने वाले इस ऑलराउंडर ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना है।

29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाई। हार्दिक ने पहले गेंद के साथ 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और इसके बाद बल्ले से 34 रनों की उपयोगी पारी खेली। उनकी टीम ने राजस्थान को सात विकेट से मात देते हुए जीत हासिल की।

वर्ल्ड कप जीतना हार्दिक पांड्या का अगला लक्ष्य

यह पूछे जाने पर कि उनका अगला लक्ष्य क्या होगा, 28 वर्षीय ने कहा,

निश्चित रूप से भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहे कुछ भी हो जाये। मैं इसे वह सब कुछ दूंगा जो मेरे पास है। हमेशा से टीम को पहले रखना वाला व्यक्ति रहा हूँ। है। मेरे लिए लक्ष्य सरल होगा: यह सुनिश्चित करना कि मैं ज्यादा से ज्यादा योगदान दे पाऊं।

उन्होंने आगे कहा,

भारत के लिए खेलना हमेशा से सपना सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितने भी मैच खेले हों। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है। मुझे जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है, वह भारतीय टीम के नजरिए से ही है। लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म, मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं चाहे कुछ भी हो जाए।

आपको बता दें कि भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेलना है और इसके बाद अगले साल घर पर ही वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। इन दोनों ही टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का योगदान बहुत अहम रहने वाला है। अगर उनकी फिटनेस अच्छी रही तो फिर भारत को काफी फायदा मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar