आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) से बेंगलुरु में हो रहा है। इस मुकाबले में टॉस के दौरान कप्तान बाबर आज़म ने एक बड़े फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) नहीं खेल रहे हैं। शादाब का पिछले कुछ समय से गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और शायद यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस फैसले को पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने भी सही ठहराया है और शादाब खान की जगह शामिल किये गए लेग स्पिनर उसामा मीर को लेकर अहम बात कही।
दाएं हाथ के लेग स्पिनर शादाब खान को मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने पहले तीनों मैचों में मौका दिया था लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा। उन्होंने तीन पारियों में 65.50 की खराब औसत से सिर्फ दो विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी रेट भी 6.55 का रहा, जो दर्शाता है कि वो रनों को रोकने में भी नाकामयाब रहे। इससे पहले एशिया कप में भी उनकी गेंदबाजी खराब रही थी लेकिन तब उन्हें कप्तान बाबर आज़म का समर्थन मिला था और वो वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।
हालाँकि, भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को मिली हार के बाद, पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लिया और शादाब खान को ड्रॉप कर दिया। उनके स्थान पर युवा लेग स्पिनर उसामा मीर आये हैं। वकार यूनिस ने भी उसामा को खिलाये जाने का समर्थन किया और कहा कि शायद उन्हें बेंगलुरु की पिच से कुछ मदद भी मिले। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वकार ने कहा,
हां, जब आप अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं, तो इस तरह का फैसला ज्यादा चौंकाता नहीं है। युवा खिलाड़ी को टीम में लाने में कोई बुराई नहीं है। उसामा मीर भी लेग स्पिनर हैं, उनके पास अच्छी गुगली है, वह लंबे हैं और अतिरिक्त उछाल हासिल करते हैं। पिच से उनको मदद मिल सकती है, हो सकता है कि ज्यादा टर्न न मिले लेकिन अतिरिक्त उछाल मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिया पाकिस्तान की प्लेइंग XI
बाबर आज़म (कप्तान) अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।