ये लीग लगातार बड़ी होती जाएगी, वकार यूनिस ने प्रमुख टूर्नामेंट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

England v Pakistan - ICC Men
England v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने इंटरनेशनल लीग टी20 को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस लीग की काफी तारीफ की है और कहा है कि ये लीग लगातार डेवलप करेगी और काफी बड़ी टी20 लीग बन सकती है। वकार के मुताबिक अभी इस लीग को शुरु हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन समय बीतने के साथ ही ये और भी बड़ा हो जाएगा।

इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन इस वक्त खेला जा रहा है। 13 जनवरी, 2024 को इसका आगाज हुआ था और अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंटरनेशनल टी20 के पहले सीजन में छह टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीम थीं। इनमें मुंबई इंडियंस की एमआई अमीरात, कोलकाता नाइट राइडर्स की अबू धाबी नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की दुबई कैपिटल्स टीम का नाम शामिल है। इसके अलावा डेजर्ट वाइपर्स, शारजाह वॉरियर्स और गल्फ जायन्ट्स के रूप में तीन और टीमें भी शामिल थीं। इस सीजन भी यही छह टीमें खेल रही हैं।

इस टूर्नामेंट से यूएई क्रिकेट को काफी फायदा होगा - वकार यूनिस

वकार यूनिस ने इंटरनेशनल लीग टी20 को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टूर्नामेंट से इतर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि इंटरनेशनल लीग टी20 से यूएई के क्रिकेटर काफी ज्यादा प्रेरित होंगे और वो क्रिकेट को करियर के तौर पर लेंगे। इंटरनेशनल लेवल पर काफी ज्यादा सुधार हो रहा है। यूएई मजबूत टीमों को भी हरा रही है और ये काफी जबरदस्त चीज है। मेरे हिसाब से ये लीग काफी आगे तक जाएगी और इससे यूएई क्रिकेट को काफी फायदा होगा। पिछले साल ये टूर्नामेंट नया था और हम इसका हिस्सा बनकर लकी थे। इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी क्रिकेट खेली जाती है। मेरा मानना है कि इंटरनेशनल लीग टी20 लगातार बड़ी से बड़ी होती जाएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि क्राउड भी और जुड़ेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications