ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला फैसला है, शाहीन अफरीदी को सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खिलाने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v Pakistan - Men
शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्ट मैच से दिया गया रेस्ट

दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खिलाए जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। वकार यूनिस के मुताबिक वो ये जानकर हैरान रह गए थे कि शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्ट मैच से रेस्ट दे दिया गया है।

शाहीन शाह अफरीदी ने पहले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था। पहले मैच में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जरूर उन्होंने चार विकेट लिए थे। हालांकि जब उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली तब उन्हें तीसरे मुकाबले से रेस्ट दे दिया गया। पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच में साजिद खान को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर शामिल किया। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में हसन अली, मीर हमजा और आमिर जमाल को खिलाया गया है।

ये फैसला मेरी समझ से बाहर है - वकार यूनिस

वकार यूनिस पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

हम क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए खेलते हैं, ना कि वनडे और टी20 के लिए। अगर आप टेस्ट क्रिकेट से रेस्ट ले रहे हैं तो ये मेरी समझ से बाहर है। ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला फैसला है।

आपको बता दें कि इससे पहले एक और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को गलत बताया था। उन्होंने कहा,

इस मैच के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान हैं लेकिन टी20 की परवाह किसे है। मैं समझ सकता हूं कि इसमें एंटरटेनमेंट होता है और क्रिकेट बोर्ड को इससे फायदा होता है, प्लेयर्स को भी फायदा होता है लेकिन क्रिकेटरों को ये समझना होगा कि टेस्ट क्रिकेट ही सबकुछ है।

Quick Links