पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के उस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें गांगुली ने कहा था कि भारत ने पिछले कुछ सालों में एकतरफा मुकाबले जीते हैं। वकार यूनिस के मुताबिक इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला इतना बड़ा होता है कि किसी के बयान के कोई माएने ही नहीं होते हैं।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में भिड़ंत होने वाली है। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीन मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं। पिछले कुछ मैचों की अगर बात करें तो दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है।
सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था "इस मैच को लेकर काफी ज्यादा हाईप रहती है लेकिन क्वालिटी लंबे समय से नहीं रही है। भारत लगातार एकतरफा मुकाबले जीतता रहा है। पाकिस्तान ने शायद पहली बार दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था।"
सौरव गांगुली के बयान के कोई मायने नहीं हैं - वकार यूनिस
वकार यूनिस ने सौरव गांगुली के इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एशिया कप ट्रॉफी लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा "मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता। मुझे लगता है कि कई बेहतरीन मुकाबले हुए हैं। पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में एकतरफा मुकाबला जीता था और जो मैच हम हारे वो काफी करीबी रहा था। इसलिए आप जो कहना चाहें कह सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच दुनिया का सबसे बड़ा मैच होता है। इस मैच का स्केल इतना ज्यादा हाई होता है कि किसी के बयान के कोई मायने नहीं रहते हैं।"
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त देकर पहली बार वर्ल्ड कप में भारत को हराने का कारनामा किया था।