Washington Sundar consider himself a top order batter: भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में भी रेड बॉल क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस सीजन भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह खोजने में जुटे हुए हैं। इसी में से एक नाम तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का भी है। सुंदर ने दूसरे राउंड में दिल्ली के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक बनाया और 269 गेंदों में 152 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 19 चौके और एक छक्का शामिल रहा। बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन के बाद, सुंदर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह खुद को टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज मानते हैं।
वॉशिंगटन सुंदर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत तमिलनाडु टीम के साथ एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर की थी। उन्होंने 2016-17 के सीजन में खेले सभी पांच मैचों में ओपन किया था लेकिन इसके बाद वह ज्यादातर लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में ही खेलते नजर आए। हालांकि, इस दौरान भी उन्होंने मौका मिलने पर कई अच्छी पारियां खेली।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी को लेकर वॉशिंगटन सुंदर ने क्या कहा?
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, वॉशिंगटन सुंदर अपनी शानदार पारी के बाद कहा:
"यह टीम मैनेजमेंट का फैसला था। मैं इस मौके के लिए आभारी हूं, मुझे पता था कि यह मेरे लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का एक अच्छा अवसर होने जा रहा है और मुझे खुशी है कि मैं योगदान देने में सक्षम था। मैं निश्चित रूप से खुद को टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज मानता हूं। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला उससे मैं बहुत खुश हूं। टीम की जरूरत के हिसाब से मुझे अपनी भूमिका को निभाना है। यह एक टीम गेम है। मैं हमेशा इसी के बारे में सोचता हूं। उम्मीद है कि मैं लगातार इस तरह की पारियां खेल सकूंगा।"
बता दें कि सुंदर ने भारतीय टीम के लिए भी टेस्ट में अपना जलवा दिखाया हुआ है। उन्होंने गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और दिखाया था कि फ्यूचर में वह भारतीय टीम में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन की वजह से इस युवा खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं लेकिन अगले कुछ साल में सुंदर टीम इंडिया में अहम स्थान हासिल कर सकते हैं।