Washington Sundar good Batting oval Test Second Innings: ओवल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी का अंत हो गया है। टीम इंडिया ने 396 रन बनाए। इस तरह अब इंग्लैंड को मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 374 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया को इस टोटल तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप की अहम भूमिका रही। इन दोनों के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने आखिर में बेहद 'सुंदर' पारी खेली।ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 224 रनों पर खत्म हुई थी। जवाबी पारी में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए थे और 23 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद भारत के बल्लेबाजों की तरफ से दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और मेहमानों ने 390 से ज्यादा रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने किया कमाल दूसरी इनिंग में टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने बड़ा रोल अदा किया। दोनों ने बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस दौरान आकाशदीप जो नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे थे, उन्होंने 66 रन की अहम पारी खेली। उनकी इनिंग में 12 चौके शामिल रहे। टेस्ट क्रिकेट में ये आकाशदीप का पहला अर्धशतक रहा। आकाशदीप के आउट होने के कुछ समय के बाद जायसवाल ने 100 रनों के आंकड़े को पार किया। इंग्लैंड दौरे पर ये उनके बल्ले से निकली दूसरी शतकीय पारी रही। बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने 164 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से निकली फिफ्टी 357 के स्कोर तक टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि अब ये पारी जल्दी ही खत्म हो जाएगी। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को एक छोर पर डटे रहने को कहा और खुद इंग्लिश गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने 46 गेंदों पर 53 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए। इस तरह टीम इंडिया 396 रन बनाने में कामयाब रही। अब इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट है। ओवल में अब तक इतना बड़ा स्कोर टेस्ट में कभी भी चेज नहीं हुआ है।