3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हार में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारतीय टीम की हार में भारत के 2 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ऑआंकड़ें (Photo Credit_X/@Vivek_Investor, X/@mufaddal_vohra)
भारतीय टीम की हार में भारत के 2 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (Photo Credit: X/@Vivek_Investor, X/@mufaddal_vohra)

Top 3 Indian bowlers best bowling figures in test losing cause: क्रिकेट के मैच में अक्सर ही देखा जाता है कि हारने वाली टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी यादगार रहता है। ऐसा कई बार हुआ है, जब किसी टीम को हार तो मिली है, लेकिन उसके कुछ खिलाड़ी या कोई एक खिलाड़ी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ जाता है। भारतीय टीम के लिए भी कई बार ऐसा हो चुका है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार तो मिली, लेकिन इसमें वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की। चलिए आपको भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हारे हुए मैच में 3 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

3. बापू नाडकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया (1964)- 11/122

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिवंगत स्पिन गेंदबाज बापू नाडकर्णी ने अपने करियर में एक बहुत ही खास प्रदर्शन किया। भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक हारे हुए मैच में बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए थे। साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में बापू ने 122 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे। ये भारत के लिए हारे हुए टेस्ट मैच में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

2. वॉशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड (2024)- 11/115

टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी पर तहलका मचा दिया। भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सुंदर को पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में मौका मिला। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। सुंदर ने इस मैच की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। उन्होंने पूरे मैच में 115 रन खर्च कर 11 विकेट हासिल किए।

1 जवागल श्रीनाथ बनाम पाकिस्तान (1999)- 13/132

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का अपने दौर में जलवा रहा था। इस गेंदबाज ने भारत के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। श्रीनाथ ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 8 विकेट झटके थे। श्रीनाथ ने पूरे मैच में 132 रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे लेकिन ये मैच भारतीय टीम ने गंवा दिया था। इस तरह श्रीनाथ भारत के लिए हारे हुए टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज बन गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications