भारत (India Cricket team) में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि टीम से उनको जो भी उम्मीदें हो, वो उसे पूरा करने को तैयार हैं ताकि अगले साल विश्व कप खेल सकें।
रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड और अब बांग्लादेश के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। इसके अलावा वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले सुंदर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगले 10 महीनों में वो भारतीय टीम के लिए हर मौके पर खेलना चाहते हैं। सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और पिछले दो वनडे में गेंद से कमाल करते हुए पांच विकेट भी लिए।
उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में मेरे पास शानदार अवसर था। अगले साल वर्ल्ड कप होना है, मैं वो खिलाड़ी बनना चाहता हूं, जो किसी भी परिस्थिति में खेले। मैं टीम की मांग के मुताबिक हर जगह फिट होना चाहता हूं। मैच जीतने के लिए वो मुझे जहां भी खेलने को कहेंगे तो मैं खेलूंगा। मैं इस तरह का खिलाड़ी बनना चाहता हूं।'
भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मैं अपनी क्षमता के मुताबिक योगदान देना चाहता हूं। टीम ज्यादा से ज्यादा जीते, उसमें योगदान देना चाहता हूं। वर्ल्ड कप में काफी सफल रहना चाहता हूं। मैं बस वर्तमान में रहना चाहता हूं और बेहतर करना चाहता हूं। खेल के हर पहलु में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।'
सुंदर जानते हैं कि विश्व कप की दौड़ में आगे रहना है तो अपने शॉट खेलने की शैली पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों में मुझे यह भूमिका मिली है। इस विशेष क्रम की मांग है कि बड़े शॉट खेलो और मैं इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।'
सुंदर ने कहा, 'मुझसे जो भी मांग की जा रही है, मैं उसी तरह अभ्यास कर रहा हूं। मैंने विशेष रूप से वैसे काम करना शुरू किया है।'
बता दें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों शुरूआती दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पहला वनडे 1 विकेट जबकि दूसरा वनडे 5 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारतीय टीम शनिवार को अपनी साख बचाने के लिए मैदान संभालेगी। देखना दिलचस्प होगा कि वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन कैसा रहता है।