दीपक चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लेने पर भड़क गए फैंस, कहा ये भी एक मैच के बाद होंगे चोटिल

India v England - 2nd T20 International
वॉशिंगटन सुंदर की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है

दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए। उनकी इंजरी ज्यादा गहरी थी और इसी वजह से वो तीनों ही मुकाबलों से बाहर हो गए। उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में जगह दी गई है, जो खुद कई बार इंजरी का शिकार हो चुके हैं।

इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत करने वाले चाहर लखनऊ में पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेले थे। अब वह श्रृंखला से बाहर हैं। मेडिकल टीम अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में उनकी निगरानी रखेगी। दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में भी रखा गया है। ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है।

वहीं उनकी जगह शामिल किए गए वॉशिंगटन सुन्दर ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। अंतिम मैच उन्होंने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेला था। अब एक बार फिर से वह टीम इंडिया में शामिल किये गए हैं। हालांकि फैंस का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर भी काफी ज्यादा इंजरी का शिकार होते हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में नहीं लेना चाहिए था। फैंस के मुताबिक अगर वॉशिंगटन भी चोटिल हो गए तब किसे टीम में लाया जाएगा। आइए जानते हैं किस तरह की प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर देखने को मिलीं।

वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाने को लेकर प्रतिक्रियाएं

एकदम सही रिप्लेसमेंट। इंजरी मर्चेंट की जगह दूसरा इंजरी मर्चेंट।
Proper replacement😹 injury merchant for an injury merchant twitter.com/BCCI/status/15…
एक और शीशे की बॉडी बाला प्लेयर।
Another shishe ki body vala player 😭 twitter.com/BCCI/status/15…
सुंदर को कौन रिप्लेस करेगा फिर। बंदा एक मैच खेलेगा और फिर चोटिल।
Sundar ko kaun replace karega phir 😭😭 , banda ek match khelega phir injured twitter.com/BCCI/status/15…
वॉशिंगटन सुंदर ने सीरीज के बीच में किसी को रिप्लेस किया है और ये उनके लिए एकदम नया है।
@BCCI Washington Sundar replaces someone in middle of series/tourThat’s something mew for him 😂😂😂
@BCCI Washington kisiko replace kar raha https://t.co/4RUHiUV76M
एक इंजरी प्रोन प्लेयर ने दूसरे इंजरी प्रोन प्लेयर को रिप्लेस किया।
@BCCI One injury prone player replaces another 🙃

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment