IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने जबरदस्त प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए तीसरे टी20 में भी मेहमानों को धूल चटाई। टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले को 133 रन से जीता। सीरीज के दौरान टीम इंडिया गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में अव्वल रही। वहीं, सीरीज के समापन के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खास तरीके से वॉशिंगटन सुंदर को 'इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया, जिसका प्यारा वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है।
इस अवॉर्ड को जीतने के लिए तीन दावेदार थे। इसमें हार्दिक पांड्या, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल था। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने तीनों ही खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान मैदान पर जबरदस्त ऊर्जा दिखाने के लिए खूब सराहा। उन्होंने हार्दिक पांड्या की तुलना फॉर्मूला 1 कार से की। रियान पराग ने जिस तरह से फील्डिंग में इंटेंट दिखाया, उसकी भी तारीफ हुई।
हालांकि, आखिरी में इस अवॉर्ड को जीतने में सुंदर सफल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक था। वहीं, अवॉर्ड जीतने के बाद सुंदर ने कहा, 'यह वास्तव में अद्भुत लगता है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं, तो अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। हर कोई मैदान पर योगदान दे सकता है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। विजेता चुने जाने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। टी दिलीप सर और पूरे सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि सीरीज में सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5 रन प्रति ओवर का रहा।
तीसरे टी20 का लेखा-जोखा
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और मेजबानों ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान संजू सैमसन का रहा, जिन्होंने 47 गेंदों में 111 रन बनाए। जवाबी पारी में नजमुल हुसैन शांतो एंड कंपनी पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई थी।