वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के में पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी की थी। वॉशिंगटन सुंदर ने इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न केवल रन रोके बल्कि रोहित शर्मा को भी अपनी गेंद पर आउट किया था। पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपने इस ऑफ़ स्पिनर पर भरोसा जताया था जिस पर वह खरा भी उतरे हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ख़ुशी जताई है।
वॉशिंगटन ने सुन्दर ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि थिंक टैंक ने पावरप्ले के दौरान उन्हें गेंदबाजी दी। मैं इस मैच के लिए रणनीति के साथ आया था और मुझे मेरी भूमिका मिली इसलिए मैं खुश हूँ। पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए मैंने इसका लुत्फ़ उठाया। मैच के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने यह भी कहा कि ख़ुशी है कि कप्तान ने मुझ पर भरोसा जताया। अभी और भी मैच होने हैं और मैं ऐसा करते हुए आरसीबी के लिए मैच जीतना चाहूँगा।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
वॉशिंगटन सुंदर ने की थी किफायती गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने किफायती गेंदबाजी की थी। शायद यही वजह रही कि विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस को मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वॉशिंगटन सुन्दर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 12 रन खर्च किये और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज का विकेट भी हासिल कर लिया। हालांकि सुंदर के इस प्रदर्शन पर किसी का ध्यान ज्यादा गया नहीं लेकिन पावरप्ले में उनकी यह गेंदबाजी ही कारगर साबित हुई।
हालांकि सुंदर की इस गेंदबाजी के बाद मुंबई के लिए ईशान किशन ने धाकड़ खेल दिखाते हुए अकेले ही मैच मुंबई के नजदीक ले गए और 99 रन बनाए। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर से इसका निर्णय हुआ और आरसीबी को जीत मिली। आगामी मैचों में वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी देखने लायक होगी।