आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का समापन हो गया है और अब अगले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है। इसके लिए अभी से चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा होना चाहिए या नहीं। पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से, इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है। इसी वजह से इनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालाँकि, पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने इन दोनों के ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में चुने जाने की बात कही।
विराट कोहली और रोहित शर्मा T20I के में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, रोहित के नाम सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हालाँकि, पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे पर ध्यान लगाया था और छोटे फॉर्मेट की एक भी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में वसीम अकरम से रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
T20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीने बचे हैं। मैं दोनों को चुनूंगा। वे भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। T20 में आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। आप केवल युवा लड़कों पर भरोसा नहीं कर सकते।
गौरतलब हो कि हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज साबित हुए थे। विराट ने 11 पारियों में 765 रन बनाकर एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं रोहित ने भी 11 पारियों में 597 रन बनाये थे, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक संस्करण में सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में दोनों के पास फॉर्म की समस्या नहीं है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इन दोनों खिलाड़ियों का T20I में क्या भविष्य रहता है।