पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम के नए मैनेजमेंट को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम में जो नया मैनेजमेंट आया है, उसे पूरा टाइम मिलना चाहिए और एक चीज ये है कि इन्हें हर तीन मिनट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोगों को जवाब देने की जरूरत नहीं है। वसीम अकरम के मुताबिक टीम मैनेजमेंट को अपने फैसलों पर कायम रहना चाहिए।
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को सेलेक्शन पैनल के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। लोगों ने फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ी को पीसीबी में शामिल करने पर सवाल उठाए थे। इसके बाद चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने एक दिन बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान बट्ट को उनके पद से हटा दिया था। सलमान बट्ट को 2010 में फिक्सिंग में दोषी पाया गया था और उनके ऊपर बैन भी लगा था।
टीम मैनेजमेंट अपने फैसले पर रहे कायम - वसीम अकरम
पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज के लिए इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और वसीम अकरम ने टीम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा,
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और मैं उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मोहम्मद हफीज ने टीम डायरेक्ट के तौर पर पाकिस्तान टीम को ज्वॉइन कर लिया है और वहाब रियाज चीफ सेलेक्टर बन गए हैं। कामरान अकमल समेत अन्य खिलाड़ी भी सेलेक्शन पैनल का हिस्सा हैं। ये वर्तमान क्रिकेटर हैं। अब इनका टाइम है और इन्हें कम से कम एक साल का वक्त जरूर दीजिए। एक और सलाह है कि हर तीन मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मत कीजिए। अपने फैसले पर कायम रहिए और बहादुरी दिखाइए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।