Wasim Akram In Coke Studio Event With Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसको लेकर अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तान बोर्ड अपने तरीके से टूर्नामेंट का प्रचार-प्रसार कर रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम चैंपियंस ट्रॉफी हाथ में लेकर कोक स्टूडियो के इवेंट में पहुंचे और वहां पर इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर वसीम अकरम ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल अबुधाबी के कोका कोला एरिना में कोक स्टूडियो का इवेंट चल रहा था। इस दौरान इवेंट के बीच में अचानक वसीम अकरम की एंट्री होती है। उनके हाथ में चैंपियंस ट्रॉफी थी। वो स्टेज पर ट्रॉफी लेकर आते हैं और इस दौरान बड़ा ऐलान करते हैं। वसीम अकरम ने कहा,
मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपका जज्बा एकदम पाकिस्तानी जज्बा है। ये चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक नहीं हो पाया है फैसला
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया है और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि पाकिस्तान हाइब्रिड के लिए अलग-अलग तरह की शर्त रख रहा है। पाकिस्तान चाहता है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होता है तो फिर भारत में होने वाले आगामी आईसीसी इवेंट के लिए भी हाइब्रिड मॉडल ही लागू किया जाए।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की इस डिमांड को मान लिया गया है लेकिन पीसीबी आईसीसी से इसको लेकर लिखित में आश्वसान चाहता है। इसी वजह से अभी तक पेंच फंसा हुआ है और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि बुधवार तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई फैसला आ सकता है। वहीं हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाती है तब भी भारत के मैच पाकिस्तान की बजाय दुबई में होंगे।