पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपने ही देश के लोगों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसे देशों के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और यहां पर उन्हें काफी मान-सम्मान मिलता है लेकिन पाकिस्तान के लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं और उन्हें फिक्सर बुलाते हैं।
दरअसल 1996 में वसीम अकरम के ऊपर मैच फिक्स करने का आरोप लगा था। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले को वसीम अकरम ने फिक्स कर रखा था। इसके अलावा जब 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अहम क्वार्टरफाइनल मैच से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था और पाकिस्तानी टीम वो मैच हार गई थी तब भी काफी विवाद हुआ था।
पाकिस्तान में लोग मुझे फिक्सर बुलाते हैं - वसीम अकरम
वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान में लोगों ने अभी भी उन्हें फिक्सर का टैग दे रखा है। चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में वसीम अकरम ने ये खुलासा किया। उन्होंने कहा 'ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और इंडिया में जब लोग कोई भी वर्ल्ड इलेवन बनाते हैं तो फिर जब दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज की बात करते हैं तो मेरा नाम लेते हैं लेकिन पाकिस्तान में आज के समय के लोग, ये सोशल मीडिया वाले लोग हर एक बार कमेंट में आकर यही कहते हैं कि ये मैच फिक्सर है। जबकि उन्हें सच्चाई बिल्कुल नहीं पता है। हालांकि अब मैं अपने जीवन के उस दौर से बाहर निकल चुका हूं जहां पर मुझे इस बात की चिंता हो कि लोग क्या कहेंगे।'
आपको बता दें कि वसीम अकरम अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज थे। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से 104 मैचों में उन्होंने 414 विकेट लिए। वहीं वनडे क्रिकेट में भी 502 विकेट उनके नाम हैं। पाकिस्तान को 1992 का वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी।