वसीम अकरम ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर उठाए सवाल तो मोहम्मद यूसुफ ने कुछ इस तरह दिया जवाब

Nitesh
Pakistan v England - 4th IT20
पाकिस्तानी बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट की अक्सर आलोचना होती है

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम के बल्लेबाजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ से सवाल करते हुए बल्लेबाजों की आलोचना की। इसका जवाब मोहम्मद यूसुफ ने बड़ी ही सावधानी से दिया।

दरअसल इंग्लैंड ने लाहौर में खेले गए छठे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 14.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों की अक्सर उनके स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना होती है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए हैं। एक टीवी शो के दौरान वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों की क्षमता पर सवाल उठाए।

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की काबिलियत पर उठाए सवाल

उन्होंने बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ से बातचीत में कहा कि 360 डिग्री भूल जाइए क्या पाकिस्तानी बल्लेबाज 180 डिग्री भी खेल सकते हैं?

अकरम ने कहा 'बेन डकेट बॉलर्स को खासकर स्पिनर्स को सेट होने ही नहीं देते हैं। वो हर जगह शॉट्स मारते हैं। अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलूं तो मुझे पता होगा कि ये किधर शॉट्स खेलेंगे। बल्लेबाजों के अंदर विविधता ही नहीं है। कोई कोशिश भी नहीं करता है। 360 डिग्री तो बहुत है, उनसे कहें कि वो 180 डिग्री ही बल्लेबाजी कर लें। ये प्रैक्टिस करते हो आप और अगर करते हो तो फिर अप्लाई क्यों नहीं करते।'

इसके जवाब में यूसुफ ने कहा 'मैं इसको लेकर कोशिश कर रहा हूं। मैं सकलैन मुश्ताक से इस बारे में बात करता हूं। जब वो स्पिनर्स को खेलते हैं तो फिर मैं बल्लेबाजों को बताता हूं कि वो कहां-कहां शॉट्स खेल सकते हैं।'

Quick Links