Wasim Akram Raised Question Champions Trophy Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। इस मेगा इवेंट के रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। जहां भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और इस चमचमाती ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद अब पाकिस्तान की तरफ से एक से एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
इस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में थी। जहां उन्होंने हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई के साथ आयोजन किया। टीम इंडिया ने जब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जब ट्रॉफी दी जा रही थी तो स्टेज पर पर पीसीबी का कोई ऑफिशियल मौजूद नहीं था। इसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटर रहे वसीम अकरम ने सवाल खड़े किए हैं। वसीम अकरम का मानना है कि पीसीबी के मेजबान होने के बावजूद स्टेज पर उनका एक भी मेंबर मौजूद नहीं था, ऐसा क्यों हुआ?
PCB के किसी अधिकारी के ना होने से वसीम अकरम ने खड़े किए सवाल
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स सेंट्रल के यूट्यूब चैनल पर The DP World Dressing Room के शो में कहा,
"मैंने जो सीखा है, उसके अनुसार चेयरमैन की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन फाइनल में पीसीबी के जो लोग मौजूद थे, वे थे सुमैर अहमद और उस्मान वाहला। ये दोनों लोग मौजूद थे, लेकिन उनमें से कोई भी स्टेज पर नहीं था।"
इसके बाद इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने आगे कहा,
"अब सवाल यह है कि हम मेजबान थे, है ना? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ या जो भी उस चेयरमैन का प्रतिनिधित्व कर रहा था, वह स्टेज पर कैसे नहीं था? क्या उसे स्टेज पर आमंत्रित नहीं किया गया था? मुझे नहीं पता कि स्टोरी क्या है, लेकिन यहां बैठे-बैठे मुझे भी यह अजीब लगा। स्टेज पर एक पाकिस्तानी का होना बहुत जरूरी था। भले ही उसने मेडल के लिए कप न दिया हो, लेकिन किसी को वहां होना चाहिए था।"