पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर तारीफ की है। वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट में 21वीं बाबर आजम के नाम होगी। अकरम ने कराची किंग्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग में बिताए समय को याद किया, वहां बाबर आजम भी टीम में थे।
अकरम ने सपोर्ट 360 से बाबर आजम के बारे में कहा कि वह प्रोपर रैंक से आए हैं। मैंने पिछले तीन साल से कराची किंग्स ने उनके साथ काम किया है। मुझे उनकी कार्यशैली पसंद है, वह केंद्रित हैं और वह अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होते हैं और यह एक अच्छे लीडर की निशानी है। मैं उस समय जानता था कि यह लड़का अपनी कार्य नीति और प्रतिभा से निश्चित रूप से प्रदर्शन करेगा और सुसंगत रहेगा।
वसीम अकरम ने यह भी कहा कि बाबर आजम अब फैब फॉर का हिस्सा हैं। उन्होंने तीन अन्य बल्लेबाजों ने विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और जो रूट का नाम लिया। अकरम ने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का नाम नहीं लिया। फैब फॉर में इनका नाम भी गिना जाता रहा है। अकरम ने बाबर आजम की तुलना जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक यूनिस खान, मोहम्मद युसूफ जैसे बल्लेबाजों से की।
उल्लेखनीय है कि बाबर आजम ने साल दर साल अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। अपने बेहतरीन खेल के बल पर उनको पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी मिली है। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 56 का है। वहीँ टेस्ट में यह 43 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 का है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वह शानदार कार्य कर रहे हैं। हाल ही में यूएई में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचने में बाबर आजम का अहम योगदान रहा था।