पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच हुई बातचीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पूरी दुनिया के कप्तानों ने मिलकर बाबर आजम के बर्थडे को सेलिब्रेट किया वो काफी शानदार है। रोहित शर्मा और बाबर आजम की जो तस्वीर सामने आई है उसकी तारीफ की जानी चाहिए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें बाबर आजम और रोहित शर्मा एक दूसरे से बात कर रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस के मन में यही सवाल चल रहा था कि आखिर बाबर आजम और रोहित शर्मा एक दूसरे से क्या बात कर रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अब इसका खुलासा कर दिया है। बाबर आजम ने भी बताया कि रोहित शर्मा से उनकी क्या बात हुई।
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा 'हम अपने परिवार के बारे में बात करते हैं। हम अपने जीवन के बारे में बात करते हैं। आपने कौन सी कार खरीदी है ? यही सब बातचीत हम करते हैं।'
वहीं बाबर आजम ने भी बताया कि उनकी रोहित शर्मा से क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा ''रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उनसे एक्सपीरियंस लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है। जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए काफी अच्छा है।'
हमारे जमाने में हम लोग गाड़ियों के बारे में उतना बात नहीं करते थे - वसीम अकरम
जब वसीम अकरम से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बेहद खूबसूरत तस्वीर है। हालांकि हम लोग जब खेलते थे तो गाड़ियों के बारे में बात नहीं करते थे, क्योंकि उस वक्त उतने पैसे नहीं थे। हम अपनी फैमिली के बारे में बात करते थे और अब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे से ज्यादा मिल नहीं पाते हैं इसलिए वो भी फैमिली के बारे में पूछते हैं।