शोएब अख्तर-मोहम्मद शमी विवाद को लेकर वसीम अकरम ने दिया जबरदस्त जवाब

Pakistan v England - 4th IT20
वसीम अकरम ने मामले को यहीं पर खत्म करने की सलाह दी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली थी। वहीं इस विवाद को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमें इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए और इसे यहीं पर खत्म कर देना चाहिए।

दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद शोएब अख्तर ने बयान देते हुए कहा था कि यह काफी शर्मनाक हार है। इसके अलावा भी उनकी तरफ से कई बयान आए थे। वहीं जब पाकिस्तान की टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई तो फिर शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया। इसके बाद शमी ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं। उनका यह ट्वीट काफी वायरल भी हो गया। इसके बाद शोएब अख्तर ने फिर ट्वीट किया और मोहम्मद शमी को जवाब दिया।

हमें इस मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहिए - वसीम अकरम

वहीं जब वसीम अकरम से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

हमें न्यूट्रल रहना चाहिए। भारत के लोग अपने देश के प्रति समर्पित हैं और मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। हम सभी अपने देश के प्रति समर्पित रहते हैं। लेकिन इसकी बजाय जलती हुई चीज पर तेल डालना, ट्वीट पर ट्वीट करना, ऐसा नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now