पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने हाल ही में अपनी रैपिंग स्किल्स से सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पाकिस्तान के लोकल टीवी चैनल पर शो के प्रेजेंटर ने अकरम को रैप करने के लिए कहा और 57 वर्षीय बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने उन्हें निराश नहीं किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि वसीम अकरम ए स्पोर्ट्स के शो 'द पवेलियन' में बतौर एक्सपर्ट हिस्सा लेते हैं। इसमें उनके अलावा मिस्बाह-उल-हक, मोइन खान और शोएब मालिक भी मौजूद रहते हैं। शो के दौरान वर्ल्ड कप से जुड़े कई मुद्दों पर दिलचस्प तरीके से चर्चा होती है और इस शो को काफी सराहा भी जा रहा है।
इस शो के दौरान प्रेजेंटर ने मस्ती के मूड में अकरम को रैप करने के लिए कहा। उन्होंने रैप करते हुए गाया, 'तू मेरे पास आ मैं तेरे साथ जाऊं, तेरा अब्बू आएगा तेरी अम्मी से पूछेगा, तू मेरे घर आ। इतना सुनाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज कहते हैं कि आजकल के गाने तो ऐसे ही होते हैं। अकरम के रैप को सुनने के बाद शो के सभी मेहमान और होस्ट खिलखिला कर हंसने लगते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। टूर्नामेंट में लगातार चार मैच हारने के बाद, बाबर आज़म की टीम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन उसके बाद लगातार दो मैच जीतकर पाक टीम ने जबरदस्त वापसी की है। मौजूदा समय में पाकिस्तान आठ अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए है।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। वहीं, उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इंग्लिश टीम से पाकिस्तान का मुकाबला 11 नवंबर को है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।