रमीज राजा ने काफी कैच कैच ड्राप किये लेकिन पिता के कमिश्नर होने की वजह से उन्हें स्लिप में लगाया जाता था, वसीम अकरम का खुलासा

रमीज राजा को लेकर वसीम अकरम का खुलासा
रमीज राजा को लेकर वसीम अकरम का खुलासा

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) की किताब 'सुल्तान' जब से रिलीज हुई है तब से पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वसीम अकरम ने अपनी किताब में लिखा था कि वो कोकीन लेने के आदी हो गए थे और अब एक और बड़ा खुलासा उन्होंने किया है। वसीम अकरम ने लिखा है कि रमीज राजा स्लिप में काफी कैच ड्रॉप करते थे लेकिन उनके पिता कमिश्नर थे और इसी वजह से उन्हें स्लिप में ही फील्डिंग के लिए लगाया जाता था।

वसीम अकरम और रमीज राजा 1985 से लेकर 1997 तक एकसाथ पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे और ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। दोनों ही खिलाड़ी इमरान खान की अगुवाई में 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

रमीज राजा कैच काफी ड्रॉप करते थे - वसीम अकरम

वसीम अकरम के मुताबिक रमीज राजा को रैंक सिस्टम की वजह से स्लिप में खड़ा किया जाता था। उन्होंने एक टेस्ट मैच का उदाहरण दिया जब रमीज राजा ने ज्यादा कैच ड्रॉप किए थे। उन्होंने अपनी किताब में लिखा,

अगले दिन पहला ओवर आसिफ अफरीदी ने डाला था जो एक तेज गेंदबाज थे। मैं अपना चौथा ओवर डाल रहा था और न्यूजीलैंड के कप्तान जॉन राइट बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सेकेंड स्लिप में चली गई। रमीज राजा के पिता कमिश्नर थे और इसी वजह से उनके रैंक के कारण उन्हें स्लिप में खड़ा किया जाता था। अगर स्पष्ट रूप से कहूं तो जितने ज्यादा कैच उन्होंने पकड़े नहीं उससे ज्यादा ड्रॉप किए।

आपको बता दें कि वसीम अकरम ने अपनी किताब में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मलिक सीनियर होने का फायदा उठाते थे और जूनियर प्लेयर्स से काम करवाते थे। अकरम के मुताबिक मलिक उनके साथ नौकरों की तरह का व्यवहार करते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता