भारत ये तय नहीं करेगा कि पाकिस्तान कैसे खेले...वसीम अकरम ने साधा BCCI के ऊपर निशाना

Pakistan v England - 4th IT20
वसीम अकरम ने साधा BCCI के ऊपर निशाना

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के ऊपर जमकर निशाना साधा है। हाल ही में जय शाह ने कहा था कि भारत की टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी बल्कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। उनके इस बयान से वसीम अकरम खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि भारत हमें नहीं बताएगा कि पाकिस्तान को किस तरह से खेलना है।

दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी।

जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। आनन-फानन में पीसीबी ने एक बयान जारी कर अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के बायकॉट की भी धमकी दे डाली। वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों की भी इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बीसीसीआई सचिव को पीसीबी चेयरमैन से फोन पर बात करनी चाहिए थी - वसीम अकरम

अब वसीम अकरम ने भी इसी कड़ी में बयान दिया है। पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने बहुत ही जबरदस्त बयान दिया है। भारत ये नहीं कह सकता है कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले। पाकिस्तान में क्रिकेट 10-15 साल बाद शुरू हुआ है। मैं एक पूर्व क्रिकेटर और खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि राजनैतिक हल्कों में क्या चल रहा है लेकिन लोगों का लोगों से कॉन्टैक्ट होना जरूरी है। अगर आपको खेलना नहीं था तो फिर आप कम से कम हमारे चेयरमैन को फोन करते, मीटिंग करते, आप आइडिया देते कि क्या किया जाए और उस पर चर्चा होती।

Quick Links