पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ा बयान दिया है। वसीम अकरम ने उन प्लेयर्स की आलोचना की है जो डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। अकरम के मुताबिक लोग टीवी पर बैठकर चर्चा कर रहे हैं और फिर वो ये भी चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम में उनका सेलेक्शन हो जाए।
दरअसल कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली है। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर जैसे प्लेयर पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन प्लेयर्स का चयन वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ था और इस वक्त ये टीवी शो पर काम कर रहे हैं।
पाकिस्तान की तरफ से खेलने के लिए डोमेस्टिक में खेलना होगा - वसीम अकरम
वसीम अकरम के मुताबिक अगर आपको पाकिस्तान टीम में आना है तो फिर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर खुद को प्रूव करना होगा। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं लेकिन वो टीवी पर बैठे हैं। इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना है। ये कैसे संभव है ?
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। टूर्नामेंट में लगातार चार मैच हारने के बाद, बाबर आज़म की टीम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन उसके बाद लगातार दो मैच जीतकर पाक टीम ने जबरदस्त वापसी की है। मौजूदा समय में पाकिस्तान आठ अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए है।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। वहीं, उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम हार जाती है तो फिर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें काफी बढ़ जाएंगी।