वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हमला बोला है। पाकिस्तान टीम के जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने को लेकर अकरम ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड में बुरी तरह हारी है और अन्य टीमों की तुलना में थोड़ी कमजोर भी नजर आई है।
अकरम ने एक पाकिस्तानी मीडिया हाउस से कहा कि मैं उस प्रतिभा से मिलना चाहता हूं जो जिम्बाब्वे के दौरों का आयोजन कर रहा है। मैं उन्हें अतिरिक्त प्रशंसा देना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि 'अच्छा किया, आपने बहुत अच्छा काम किया है'। इससे हमें कोई फायदा नहीं होने वाला है। यह उनके लिए ही मददगार होगा। चार साल में एक बार वहां का दौरा करना ठीक है।
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने यह भी कहा कि अगर आप भारत से तुलना करते हैं, तो उनकी एक टीम श्रीलंका में है तो दूसरी इंग्लैंड में है। वे दूसरी टीम बना सकते हैं। उन्होंने 10 साल पहले अपने सिस्टम में सुधार किया। उन्होंने पैसा लगाया, पेशेवरों को लाए।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों प्रारूप में सीरीज हार चुकी है। इसके बाद अब यह टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की सीरीज कुछ मौकों पर देखने को मिली है। ट्विटर पर भी कई बार फैन्स पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली टीम बताते हैं। इस समय पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज में है जहाँ उन्हें चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
देखा जाए तो पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम ने बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। पिछले साल भी टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम को अच्छी मानते हैं लेकिन इंग्लैंड में इस प्रारूप में भी उनको पराजय मिली। वनडे सीरीज में इंग्लैंड के नए खिलाड़ियों वाली टीम से उन्हें 3-0 से पराजय का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज में भी उनकी राह आसान नहीं होगी।