'इस पर पूरा ध्‍यान लगाओ', वसीम अकरम ने पाकिस्‍तान के युवा तेज गेंदबाजों को दिया गुरुमंत्र

Pakistan v England - 4th IT20
वसीम अकरम ने मौजूदा पाकिस्‍तान टीम की बड़ी कमजोरी का खुलासा किया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने देश के युवा तेज गेंदबाजों से आग्रह किया है कि वो घरेलू क्रिकेट पर ज्‍यादा ध्‍यान लगाएं न कि फ्रेंचाइजी लीग में 4 ओवर डालकर कमाई करने के बारे में विचार करें। कई पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स इन दिनों दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

वसीम अकरम ने कहा कि इस पहल से युवा तेज गेंदबाजों को आर्थिक रूप से फायदा मिल रहा है, लेकिन लंबे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने की उनकी भूख कम होती जा रही है। वसीम अकरम का यह बयान पाकिस्‍तान के इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद आया है।

इन दो सीरीज में शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। अफरीदी घुटने में चोट के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं।

अकरम ने क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत में कहा, 'अगर आपको चार ओवर डालने के ज्‍यादा पैसे मिलेंगे तो यह आसान फैसला होगा। नसीम शाह, हारिस रउफ और वसीम जूनियर को फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलनी चाहिए। पीएसएल के अलावा इन्‍हें साल में एक या दो लीग में खेलना चाहिए। मगर साथ ही लंबे प्रारूप के मैच भी खेलने चाहिए। ध्‍यान दें- अगर हमारे पास समय हो तो हम चार दिवसीय मैच खेलें।'

वसीम अकरम ने ध्‍यान दिलाया कि बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम ने हारने के डर को विकसित कर लिया है, जिसका नतीजा यह है कि लंबे प्रारूप में उन्‍हें सफलता नहीं मिल रही है। स्विंग के सुल्‍तान के नाम से मशहूर अकरम ने कहा, 'इसका कारण है हारने का डर। हमें जीतना या हारना होगा, लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए। मैं यह नहीं कहता कि हरी पिच बनाओ, लेकिन ऐसी पिच हो, जिसमें थोड़ा उछाल हो। पहले दो दिन बल्‍लेबाजी के हों और फिर तीसरे-चौथे दिन स्पिनर्स को मदद मिले।'

पाकिस्‍तान को अप्रैल तक कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेलना है, जिससे उनके पास अपनी रणनीति पर काम करने का बेहतरीन मौका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now