मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल और भारतीय खिलाड़ी पीएसएल में खेलें - वसीम अकरम

इंडिया  vs पाकिस्तान
इंडिया vs पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आईपीएल और पीएसएल में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल और भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना चाहिए।

इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी प्रमुख टीमों के खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन पाकिस्तान के प्लेयर नहीं खेलेत हैं। इसकी वजह दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव है। हालांकि वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलकर एक बड़ा मौका मिस कर रहे हैं। इसके अलावा वो ये भी चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी पीएसएल का हिस्सा हों।

एएनआई से बातचीत में वसीम अकरम ने कहा,

मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि खेल को राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए लेकिन ये दोनों देशों के सरकारों की बात है और मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन जैसा आपने अपने सवाल में खुद ही कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है तो मेरी तो यही इच्छा है कि पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका मिले। वहीं दूसरी तरफ भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने आएं।

विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर वसीम अकरम ने दी प्रतिक्रिया

बाबर आजम और विराट कोहली
बाबर आजम और विराट कोहली

वसीम अकरम ने इसके अलावा बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अकरम के मुताबिक बाबर आजम को विराट कोहली की तरह लगातार रन बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा,

मैं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई तुलना नहीं करना चाहुंगा लेकिन ये कहुंगा कि बाबर आजम एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि वो लगातार अच्छा नहीं खेल पाए हैं। मैं इस बात से काफी खुश हूंगा अगर वो इस तुलना को पॉजिटिव तरीके से लें और विराट कोहली की तरह लगातार रन बनाएं।

आपको बता दें कि बाबर आजम और विराट कोहली के अक्सर तुलना होती है। वहीं अगर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात करें तो कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: ल्यूक रोंची को न्यूजीलैंड का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया

Quick Links