5 बल्लेबाज जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कई जबरदस्त प्लेयर शामिल 

शिखर धवन और आकाश चोपड़ा भी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं (Photo Credit: Getty Images, X/@mufaddal_vohra)
शिखर धवन और आकाश चोपड़ा भी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं (Photo Credit: Getty Images, X/@mufaddal_vohra)

Most Runs in Duleep Trophy: भारत में घरेलू सीजन की शुरुआत 5 सितम्बर से होने वाले टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से होगी। इस बार दलीप ट्रॉफी में जोनल फॉर्मेट नहीं दिखेगा, बल्कि उसकी बजाय टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी खेलती नजर आएंगी। इन चार टीम में खिलाड़ियों को बांटा जाएगा और इसके बाद इनके बीच मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार यह टूर्नामेंट अधिक चर्चा में है, क्योंकि भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आने वाले हैं शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव समेत अन्य कई बड़े नाम अलग-अलग टीम का हिस्सा बनकर टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे।

पहले रिपोर्ट्स थीं कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी पहले राउंड के स्क्वाड में नहीं चुने गए हैं और आगे 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होनी है। ऐसे में इन दोनों के ही दलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना नहीं है। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं, जबकि मोहम्मद शमी अभी भी अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं। इस बीच टूर्नामेंट के आगाज से पहले हम आपको कुछ आंकड़े बताने जा रहे हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

5. आकाश चोपड़ा

दाएं हाथ के खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता ना मिली हो लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी गिनती सफलतम बल्लेबाजों में से एक के रूप में होती है। चोपड़ा ने दलीप ट्रॉफी में भी काफी सफलता हासिल की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 24 मैच की 43 पारियों में 53.27 की औसत से 1918 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और आठ अर्धशतक भी आए।

4. अजय शर्मा

भारत के लिए सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेलने वाले अजय शर्मा का नाम दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है। अजय ने 26 मैचों में 57 से भी ज्यादा की औसत से 1961 रन बनाए, जिसमें सात शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।

3. अंशुमान गायकवाड़

हाल ही में दुनिया से विदाई लेने वाले दिवंगत अंशुमान गायकवाड़ का बल्ला भी दलीप ट्रॉफी में खूब चला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में काफी सफलता हासिल की और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अंशुमान ने 26 मैचों की 42 पारियों में 52 से भी ज्यादा की औसत से 2004 रन बनाए। इस दौरान नौ शतक और चार अर्धशतक भी जड़े।

2. विक्रम राठौर

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के नाम दलीप ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। विक्रम ने टूर्नामेंट में 25 मैचों की 45 पारियों में 51.47 की औसत से 2265 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 11 अर्धशतक भी अपने नाम किए।

1. वसीम जाफर

घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से वसीम जाफर ने ढेर सारी उपलब्धियां अपने नाम की और उनका नाम दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है। जाफर ने 30 मैचों के दौरान 54 पारियों में 55.32 की जबरदस्त औसत से 2545 रन बनाए। उनके बल्ले से टूर्नामेंट में आठ शतक और 13 अर्धशतक भी देखने को मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now