पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम आगामी आईपीएल (IPL) से पहले बदलाव को लेकर गंभीर है। टीम ने खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ तक बदलाव किये हैं। इस बीच पंजाब ने अपने बैटिंग कोच का ऐलान कर दिया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है। जाफर टीम के लिए पहले भी यह जिम्मेदारी उठा चुके हैं।ट्विटर पर पंजाब ने अपने आधिकारिक हैंडल से जानकारी देते हुए कहा कि जिसका इंतजार था, हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर से परिचय करवा रहे हैं। किंग का स्वागत करने के लिए मीम के साथ रिप्लाई करें।उल्लेखनीय है कि वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और मीम के साथ ट्वीट करते हैं। किसी की टांग खिंचाई के लिए भी वह ऐसा ही करते हैं। इसलिए पंजाब ने फैन्स को मीम्स के साथ कमेन्ट बॉक्स में रिप्लाई करने का आग्रह किया।Punjab Kings@PunjabKingsIPLJiska tha besabri se intezaar, introducing our Batting Coach, Wasim Jaffer! 🤩#SherSquad, reply with a meme to welcome the King! #SaddaPunjab #PunjabKings #WasimJaffer #IPL79843Jiska tha besabri se intezaar, introducing our 🆕 Batting Coach, Wasim Jaffer! 🤩#SherSquad, reply with a meme to welcome the King! 👇#SaddaPunjab #PunjabKings #WasimJaffer #IPL https://t.co/hpej5YO9c9इससे पहले पंजाब ने अपने हेड कोच अनिल कुंबले को हटाते हुए यह जिम्मेदारी ट्रेवर बैलिस को दी थी। कुंबले तीन साल तक टीम के मुख्य कोच रहे थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद मैनेजमेंट ने बदलाव का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया। कुंबले ही नहीं, बल्कि टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है। मयंक की जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन के कप्तानी कौशल को देखते हुए यह जिम्मा दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि नए कोचिंग स्टाफ और कप्तान के साथ पंजाब की टीम कैसा खेलेगी।फ़िलहाल मिनी ऑक्शन भी होना है। वहां भी पंजाब की टीम के ऊपर नज़रें होंगी कि किस खिलाड़ी पर कितनी बोली टीम का मैनेजमेंट लगाएगा।