सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक और कोडेड मैसेज इंडियन टीम (Indian Cricket Team) को दिया है। इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) को टैग किया है और डेविड वॉर्नर (David Warner) को आउट करने के लिए इस ट्वीट को डिकोड करने को कहा है।
वसीम जाफर ने अपने इस ट्वीट में चार तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी टैग किया है। पहली तस्वीर में एक शख्स गाना गा रहा है। इसके बाद जाफर ने तेलुगु सॉन्ग "बुट्टाबोम्मा" की तस्वीर डाली है। इसी गाने पर डेविड वॉर्नर ने टिकटॉक वीडियो बनाया था जो काफी फेमस हुआ था। तीसरी तस्वीर में एक बल्लेबाज स्टंप आउट हो रहा है और चौथी तस्वीर एक बुल की है जिसका निकनेम भी 2018 में हुए बॉल टैंपरिंग की घटना से पहले वॉर्नर ही था। आप भी देखिए वसीम जाफर का ये ट्वीट।
वसीम जाफर का मतलब शायद यहां पर ये है कि वॉर्नर जब बैटिंग करें तब ऋषभ पंत विकेटों के पीछे से "बुट्टाबोम्मा" गाना गाएं। इससे डेविड वॉर्नर डांस करने लगेंगे और वो स्टंप आउट हो जाएंगे।
डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। वॉर्नर को भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से वो पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन वॉर्नर की वापसी से काफी उत्साहित हैं। डेविड वॉर्नर को लेकर टिम पेन ने कहा " वॉर्नर एक जबरदस्त प्लेयर हैं और पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैच खेलते हैं। उनके होने से बाकी खिलाड़ियों के अंदर एक अलग तरह का आत्मविश्वास आ जाता है। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें आप अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे।"