अहमदाबाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी, लखनऊ के टर्निंग ट्रैक को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v England - 3rd T20 International
India v England - 3rd T20 International

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लखनऊ में टर्निंग ट्रैक के बाद अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी और एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला काफी लो स्‍कोरिंग रहा। कीवी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाकर रखा। पिच से काफी ज्यादा टर्न मिल रही थी और यही वजह थी कि मैच आखिरी ओवर तक गया।

अहमदाबाद में पिच काफी अच्छी रहेगी - वसीम जाफर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने तीसरे मैच की पिच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से अहमदाबाद में बैटिंग कंडीशन बेहतर होगा और ये काफी बेहतर गेम होगा। अगर वहां पर भी स्पिन ट्रैक देखने को मिला तो मुझे काफी हैरानी होगी क्योंकि अहमदाबाद में ज्यादातर मैच काफी अच्छे होते हैं। शायद 160-170 रन मेरे हिसाब से इस पिच पर काफी होंगे। वहीं पिछले दो मैचों के मुकाबले इस मुकाबले की पिच अच्छी रहेगी। अहमदाबाद में क्राउड काफी अच्छा रहेगा और उम्मीद है कि एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करेगी।'

आपको बता दें कि टीम इंडिया को दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि दूसरी पारी में गेंद इतनी ज्यादा स्पिन होगी, लेकिन स्थिति के अनुसार ढलना जरूरी था।

Quick Links