भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs SL) का अंतिम मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) को लगता है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर का 46वां वनडे शतक जड़ सकते हैं।
विराट कोहली ने सीरीज की शुरुआत के पहले मैच में ही जबरदस्त पारी खेली थी और अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया था। हालाँकि, ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला शांत रहा और वह महज 4 रन ही बना पाए थे।
हालाँकि, वसीम जाफर को लगता है कि अगर कोहली को अच्छी शुरुआत मिल गयी तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर जाफर ने कहा,
विराट कोहली अगर 30 रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वह एक और वनडे शतक जड़ देंगे। वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं जो 40-50 तक पहुंच जाएं और फिर अपना विकेट फेंक दें। इसलिए अच्छी शुरुआत और शतक की उम्मीद है।
विराट कोहली लम्बे समय से शतक नहीं बना पा रहे थे लेकिन अब वह काफी अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं और जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को अंतिम वनडे में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
अंतिम वनडे में भारत की होगी जीत - वसीम जाफ़र
वसीम जाफर ने तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले अंतिम मुकाबले में भी भारत के जीतने की बात कही है। उनके मुताबिक भारत के पास श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के लिए दमखम है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि भारत 3-0 से जीतेगा क्योंकि उनकी टीम काफी मजबूत है। अगर वे अंतिम वनडे हार जाते हैं तो मुझे हैरानी होगी।
भारत ने सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में अंतिम मुकाबला सीरीज के नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा लेकिन टीम जरूर जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी।