इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मिली जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर ने कहा है कि टीम इंडिया की ये जीत उनकी टेस्ट मैचों में अब तक की सबसे बेहतरीन जीत में से एक है। जाफर के मुताबिक जितने बड़े अंतर से टीम को जीत मिली है, उससे शायद लोगों को ये अंदाजा ना हो कि कितना दबाव टीम इंडिया के ऊपर था लेकिन इसके बावजूद भारत ने बेहतरीन वापसी की।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 430/4 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई और काफी बड़े अंतर से वो ये मुकाबला हार गए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
भारत को हर कदम पर एक हीरो मिला - वसीम जाफर
वसीम जाफर ने मैच के बाद ट्वीट कर इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरी राय में ये भारत की अब तक की टॉप जीत में से एक है। जितने बड़े अंतर से टीम को जीत मिली है, उससे इस बात का पता नहीं चलता है कि कितना प्रेशर टीम के ऊपर था। टीम का स्कोर एक समय 33-3 था और उसके बाद इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट पर 200 रन बना दिए थे और पूरी तरह से कंट्रोल में लग रहे थे। हालांकि भारत को हर एक स्टेज पर एक हीरो मिला, इनमें से कुछ नए हीरो रहे तो कुछ पुराने रहे। टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया।