भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने काफी तारीफ की है। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरह से चोटिल होने के बावजूद मुकाबला खेला उससे वसीम जाफर काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा टीम को मैच जिताने से बस एक शॉट दूर रह गए।
रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और उनके हाथ से खून निकलने लगा था। इसी वजह से उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनके स्कैन के लिए हॉस्पिटल जाने की भी खबर आई। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई तब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरू में थोड़ा समय लिया लेकिन फिर बड़े शॉट खेले और 28 गेंदों में नाबाद 51 रन जड़ दिए। अपनी पारी में भारतीय कप्तान ने पांच छक्के और तीन चौके लगाये लेकिन रोहित के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा से ऐसी बल्लेबाजी की उम्मीद किसी को नहीं थी - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक किसी को उम्मीद नहीं थी कि रोहित शर्मा आकर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन उन्होंने जमकर मुकाबला किया। क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा,
भारत की टीम बस केवल एक शॉट दूर रह गई। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि रोहित शर्मा आकर बल्लेबाजी करेंगे। सबको लगा था कि उनकी इंजरी काफी सीरियस है। शायद वो थोड़ा जल्दी आ सकते थे। जिस तरह से आकर उन्होंने बल्लेबाजी की स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें थोड़ा दिक्कत जरूर हुई। हालांकि उन्होंने अपना गियर चेंज किया और बेहतरीन पारी खेली। रोहित शर्मा की तारीफ की जानी चाहिए। कई बार ऐसा होता है जब आप इंजरी का शिकार होते हैं, आप परफॉर्म करने का तरीका निकाल लेते हैं। रोहित शर्मा को सलाम है।