आईपीएल में फ्लॉप रहने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरी बार भारतीय टीम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। ग्लेन मैक्सवेल ने सिडनी में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को 389 रन तक पहुंचा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी में 29 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल की पारी को लेकर मजेदार ट्वीट किया।
वसीम जाफर ने ग्लेन मैक्सवेल को टैग करते हुए बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की एक फोटो पोस्ट की और उस पर लिखा था कि गुनाह है यह। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रन नहीं बनाने वाले मैक्सवेल अचानक फॉर्म में आ गए हैं। आईपीएल में मैक्सवेल का बल्ला एक बार भी नहीं चला था और अब वह लगातार दो मैचों से रन बना रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का ट्वीट
मैक्सवेल की पारी के बारे में किंग्स इलेवन पंजाब के हैंडल से भी एक ट्वीट आया, इसमें लिखा था कि इस तरह की पारी देखने लायक होती है लेकिन यहाँ शर्तें लागू है। पंजाब का इशारा भी आईपीएल में रन नहीं बनाने वाले मैक्सवेल की तूफानी पारी की तरफ था। इसका यही अर्थ है कि सभी उनकी हर पारी को लेकर अब मस्ती के मूड में हैं।
पहली पारी में भी मैक्सवेल ने 45 रन की तेज पारी खेली, तब किंग्स इलेवन पंजाब और वसीम जाफर की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आई थी। मैक्सवेल और केएल राहुल को लेकर ट्विटर पर काफी मीम्स भी शेयर किए गए थे। इस बार भी केएल राहुल विकेट के पीछे से मैक्सवेल की बल्लेबाजी देख रहे थे लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे थे। आईपीएल में खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल इस बार एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे। ऑस्ट्रेलिया में उनके हवाई शॉट चल रहे हैं।