वसीम जाफर को उत्तराखंड टीम का कोच बनाया गया 

वसीम जाफर पहली बार कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे
वसीम जाफर पहली बार कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आगामी सीजन के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले जाफर ने इसी साल मार्च में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है।

वसीम जाफर ने खुद इस बात की पुष्टि पीटीआई के साथ बात में की। उन्होंने उत्तराखंड टीम का कोच बनने को लेकर कहा,

"मैं किसी भी टीम का हेड कोच पहली बार बनने वाला हूं। मेरे लिए यह काफी चुनौतूपूर्ण होने वाला है और साथ ही में काफी नया भी होगा। एक खिलाड़ी के तौर पर करियर खत्म करने के बाद मैं इस काम को करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह एक नई टीम है और उन्होंने अच्छा भी किया है। वो 2018-19 सीजन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। अब वो प्लेट ग्रुप में चले गए हैं, तो यह बड़ा चैलेंज होगा। मैं खुश हूं कि नीचे से शुरू कर रहा हूं। मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव होगा।"

घरेलू क्रिकेट में मुंबई और विदर्भ के लिए खेले हैं वसीम जाफर

भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले वसीम जाफर का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। 260 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 50.67 की औसत से 19410 रन बनाए, जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। जाफर कई सालों तक मुंबई के लिए खेले, लेकिन अपने करियर के आखिरी कुछ साल वो विदर्भ के लिए खेले और वहीं से ही उन्होंने संन्यास का ऐलान भी किया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा द्वारा सभी फॉर्मेट के पहले मैच में किए गए प्रदर्शन पर नजर

वसीम जाफर के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और निश्चित ही युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर जाफर ने कहा,

"मैंने सुना है वहां काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें अच्छा खिलाड़ी और उत्तराखंड को बेहतर टीम बनाना चाहूंगा। पिछले 5-6 सालों में मैंने युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताया है। मुझे इसमें मजा आता है और काफी खुशी भी मिलती है युवा खिलाड़ियों को अच्छा करते हुए देखने में।"

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय खिलाड़ी टीनू योहानन को केरल का कोच बनाया गया

Quick Links