पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs NZ) में भारत के लिए किन दो गेंदबाजों को नई गेंद से गेंदबाजी करनी चाहिए, इसको लेकर अपनी राय दी है। जाफर के मुताबिक कप्तान हार्दिक पांड्या को नई गेंद से गेंदबाजी जारी रखनी चाहिए और उनके जोड़ीदार के रूप में शिवम मावी होने चाहिए।
पांड्या ने हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में नई गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और भारत को शुरुआत में विकेट दिलाए हैं। हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के पहले ओवर में फिन एलेन को आउट किया, लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले टी20 में उनके खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर वसीम जाफर ने कहा कि अर्शदीप सिंह पारी के किसी भी चरण में गेंदबाजी कर सकते हैं, इसलिए नई गेंद से हार्दिक और शिवम को गेंदबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या और शिवम मावी बेहतर विकल्प हैं। पांड्या नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं, हालांकि पिछले मैच में वह थोड़े महंगे थे। लेकिन आप उनसे अच्छी वापसी की उम्मीद करते हैं और बेहतर होगा कि वह दो-तीन ओवर गेंदबाजी करें। पांड्या नई गेंद से एक ओवर फेंक सकते हैं और अर्शदीप सिंह इसके बाद आ सकते हैं। अर्शदीप बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ ओवरों में वापसी कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पावरप्ले में अर्शदीप का एक ओवर और डेथ ओवरों में दो ओवर।
पिछले मैच में भारत के सभी तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। स्पिन गेंदबाजों ने प्रभाव छोड़ा था लेकिन तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। भारतीय टीम ने रांची में खेला गया मुकाबला गंवा दिया था और उन पर आज अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। देखना होगा कि लखनऊ में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।