इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में एक तरफ जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शतक की काफी चर्चा हो रही है तो दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पारी की भी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के मुताबिक आईपीएल में जो कुछ भी हुआ उसे देखते हुए जडेजा की ये पारी काफी अहम है। उन्होंने कहा कि पंत के अलावा जडेजा के इस पारी की भी उतनी ही अहमियत है।
रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल का 15वां सीजन काफी खराब रहा था। उन्हें सीजन की शुरूआत से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और खुद जडेजा का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। यही वजह रही कि उन्हें बीच सीजन ही कप्तानी से हटा दिया गया और एक बार फिर से एम एस धोनी को कप्तानी सौंपी गई।
जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें से सिर्फ 2 में टीम को जीत मिली और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी दोबारा धोनी को दे दी। कप्तानी छोड़ने के दो मैचों बाद ही जडेजा चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उनका खुद का परफॉर्मेंस भी काफी निराशाजनक रहा था।
जडेजा ने पंत के साथ 222 रनों की साझेदारी की
वहीं जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया और अभी तक उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। पंत के साथ मिलकर उन्होंने 222 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और अभी भी 83 रन बनाकर नाबाद हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने रविंद्र जडेजा की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जडेजा के लिए आईपीएल अच्छा नहीं रहा था। सीएसके के कैंप में काफी सारी चीजें हुई थीं और उसके बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी। ये उनके लिए काफी जरूरी था कि वो मैदान में आकर परफॉर्म करें। उन्होंने सभी प्रारूपों में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। मुझे उनके लिए काफी खुशी हो रही है।