भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कौन सा ऐसा प्लेयर है जो आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को रिप्लेस कर सकता है। वसीम जाफर के मुताबिक श्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पुजारा को नंबर 3 पर रिप्लेस कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो वो काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। उन्होंने इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए हैं और सालों से टीम के रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। हालांकि अब उनका करियर ढलान की तरफ है और ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को जल्द से जल्द खोजना होगा।
श्रेयस अय्यर अटैक करके गेंदबाजों को दबाव में ला सकते हैं - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक श्रेयस अय्यर के अंदर वो सब क्वालिटी है जिससे वो नंबर 3 पर पुजारा की जगह ले सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से तीसरे नंबर पर पुजारा की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर परफेक्ट विकल्प हैं। उन्होंने मुंबई के लिए भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है और एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं। अगर कोई तीसरे नंबर पर आकर गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल सकता है तो फिर इससे भारत को काफी फायदा होगा। पुजारा तीसरे नंबर पर काफी जबरदस्त रहे हैं।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने पिछले टेस्ट मैच में ही अपना 100वां मुकाबला खेला था और इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 101वां टेस्ट मैच है। पुजारा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था और तबसे लेकर अभी तक कई बेहतरीन पारियां उन्होंने अपने करियर में खेली हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 शतक जड़े हैं।