वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शिखर धवन को किया शामिल, पूर्व ओपनर का चौंकाने वाला फैसला

Nitesh
शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं
शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने इस टीम में शिखर धवन को भी शामिल किया है जो लंबे समय से मेन टीम से बाहर चल रहे हैं। जाफर के मुताबिक वो शिखर धवन को अपनी टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर रखेंगे।

शिखर धवन आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते दिखे थे जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी। वहीं 37 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था और तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

शिखर धवन मेरी टीम में बैकअप ओपनर होंगे - वसीम जाफर

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर से उनकी वर्ल्ड कप 2023 की टीम को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा "मेरे तीन ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शिखर धवन होंगे। मैं जानता हूं कि शिखर धवन का चयन नहीं होगा लेकिन मैं उनको टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर रखुंगा। अगर वो शुरूआत में नहीं भी खेलते हैं तब भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है।"

जाफर ने आगे कहा "इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का चयन मैं करुंगा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी का चयन मैं तेज गेंदबाज के तौर पर करुंगा। मेरे चौथे सीमर शार्दुल ठाकुर होंगे और बैकअप कीपर के रूप में संजू सैमसन का चयन मैं करुंगा।"

वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment