Wasim Jaffer Statement on Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हराया था, जिसमें विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान रहा। किंग कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 82 शतक भी पूरे हो गए। हालांकि, उन्हें सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी 19 शतक और लगाने पड़ेंगे। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भविष्वाणी करते हुए बताया है कि कोहली कितने सालों में 100 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
वसीम जाफर ने बताया कितने सालों में कोहली तोड़ सकते हैं 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड
वसीम जाफर का मानना है कि 36 वर्षीय विराट कोहली अगले तीन चार साल और क्रिकेट खेल सकते हैं और इस दौरान वह सचिन ने 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जाफर ने इंडिया कारपोरेट टी20 बैश के लॉन्च के मौके पर कहा,
"एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते आप विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा लम्बे समय तक खेलते हुए देखना चाहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर कोई नहीं चाहता था कि वो आउट हों। कोहली जब रन बनाते हैं तो सभी को खुशी होती है और मुझे उम्मीद है कि सभी चाहते हैं कि कोहली अगले 3-4 साल और खेलें और सभी रिकॉर्ड तोड़ दें।"
जाफर ने आगे कहा कि कोहली शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए थे, तो किसी को नहीं लगा था कि कोई उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकेगा। लेकिन 2010 के बाद से विराट कोहली जिस तरह से रन बना रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वो इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। अगर कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होते हैं, तो इससे सबसे ज्यादा खुशी सचिन तेंदुलकर को होगी।
गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो 2 मार्च को दुबई में खेला जाना है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।