हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बताई ये बड़ी गलती

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठाए गए सवाल
हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठाए गए सवाल

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ने दीपक हूडा से कम ओवर करवाए। वसीम जाफर के मुताबिक दीपक से दो ओवर और करवाए जा सकते थे।

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 का ही स्कोर बना पाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन पारी खेली लेकिन बाकी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से भारतीय टीम को आखिर में आकर हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक पांड्या को स्पिनर्स का प्रयोग और ज्यादा करना चाहिए था - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजों को और बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकते थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

भारतीय टीम दीपक हूडा से दो ओवर और गेंदबाजी करवा सकती थी, क्योंकि बाकी स्पिनर्स को इस विकेट पर टर्न मिल रहा था। यहां तक कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहतरीन काम किया। दोनों ही टीमों की तरफ से स्पिनर्स ने काफी बेहतरीन काम किया। इसलिए भारतीय टीम को चाहिए था कि वो एक और स्पिनर का प्रयोग करते। तेज गेंदबाज काफी ज्यादा महंगे साबित हो रहे थे।

दरअसल भारतीय टीम की तरफ से सारे तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह ने काफी रन खर्च कर दिए। खासकर उनके आखिरी ओवर में काफी ज्यादा रन बने, जो बाद में जीत और हार का अंतर भी साबित हुए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता