"आपको दोनों छोर पर ढेर सारे विकेट मिलें" - वर्ल्ड कप में अश्विन को शामिल किये जाने पर दिग्गज की मजेदार प्रतिक्रिया 

India Australia Cricket
रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल के स्थान पर शामिल किया गया

2023 वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए टीमों के पास अपने स्क्वाड में बदलाव करने का समय 28 सितम्बर तक ही था। अंतिम दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बदलाव किया। भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर की रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्नस लैबुशेन को मौका दिया। अश्विन के वर्ल्ड कप स्क्वाड में आते ही शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर को अलग ही अंदाज में शुभकामनाएं दी।

Ad

अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में चोट लगी थी और इसके बाद वह फाइनल मुकाबला नहीं खेले थे। उनके बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका भेजा गया था। हालाँकि, तब उम्मीद थी कि अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज या फिर वर्ल्ड कप के पहले तक फिट हो जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सुंदर के साथ-साथ अनुभवी रविचंद्रन अश्विन पर भी दांव लगाया और पहले दो मैचों में उन्हें खिलाकर संकेत दे दिए कि उनकी पसंद कौन है। दिग्गज गेंदबाज ने भी निराश नहीं किया और दो मुकाबलों में चार विकेट लेकर प्रभावित किया। इसी वजह से 28 सितम्बर को उनकी वर्ल्ड कप स्क्वाड में एंट्री भी हो गई।

वसीम जाफर ने दी मजेदार अंदाज में रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने जाने की शुभकामनाएं

वसीम जाफर अपने मजाकिया ट्वीट के लिए जाने जाते हैं और फैंस के बीच इसी वजह से काफी लोकप्रिय भी हैं। जब अश्विन का वर्ल्ड कप में चयन हुआ तो उन्होंने भी ट्वीट करके शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें दोनों छोर से ढेर सारे विकेट मिलें।

जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा,

वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने पर बधाई अश्विन, दोनों छोर पर ढेर सारे विकेट मिलने की कामना करता हूं।

यहाँ पर जाफर ने दूसरे छोर का जिक्र नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट को लेकर किया, क्योंकि अश्विन ने ही आईपीएल 2019 में जोस बटलर को मांकड़ यानी नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट किया था और इसके बाद कई बार यह तरीका चर्चा का विषय बन चुका है। हालाँकि, अश्विन ने हमेशा से ही इसे नियमों के अंतर्गत माना है। देखना होगा कि वर्ल्ड कप के दौरान अश्विन बल्लेबाज को आउट करने के लिए यह तरीका अपनाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications