भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को कमजोर बताया है। उनके मुताबिक रोहित शर्मा जरूर गेंदबाजी से थोड़े चिंतित होंगे।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया था। फिर उन्होंने जेसन बेहरनडॉर्फ और झाय रिचर्डसन को अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा पियूष चावला को ऑक्शन के दौरान खरीदा और ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन भी उनकी टीम का हिस्सा हैं।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कमजोर है - वसीम जाफर
हालांकि इसके अलावा मुंबई की टीम में और ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं और खासकर बेहतरीन स्पिनर्स की कमी है। वसीम जाफर के मुताबिक बुमराह और आर्चर इंजरी से वापस आ रहे हैं और शायद वो अपना बेहतर ना दे पाएं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
तेज गेंदबाजों के फिटनेस पर एक सवालिया निशान जरूर है। जोफ्रा आर्चर लंबे समय के बाद वापस आ रहे हैं और बुमराह का भी यही हाल है। अगर वो अपने सारे मुकाबले नहीं खेलते हैं तो फिर मुश्किलें आएँगी। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी हल्का है। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा एक बार फिर अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे। गेंदबाजी मुझे थोड़ी कमजोर लग रही है लेकिन उसके अलावा मेरे हिसाब से वो अपनी बल्लेबाजी पर काफी ज्यादा निर्भर करेंगे।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे और काफी ज्यादा धनराशि खर्च की। ऑक्शन में मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख की बड़ी रकम देकर खरीदा और उन्हें ऑक्शन इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। इसके अलावा टीम ने कुछ और खिलाड़ियों को भी खरीदा। मुंबई के स्क्वाड में कुल 24 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 8 विदेशी हैं।